Advertisement

पाकिस्तानी टेस्ट टीम के एकमात्र पारसी पूर्व क्रिकेटर रूसी दिनशॉ का निधन

करांची/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तानी टेस्ट टीम के एकमात्र पारसी पूर्व क्रिकेटर रूसी दिनशॉ का निधन हो गया है। अभाव से जूझते रहे इस पूर्व क्रिकेटर के निधन के बाद अपने पूर्व खिलाड़ियों का ख्याल नहीं रख पाने

Advertisement
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के एकमात्र पारसी पूर्व क्रिकेटर रूसी दिनशॉ का निधन Images
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के एकमात्र पारसी पूर्व क्रिकेटर रूसी दिनशॉ का निधन Images ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:14 AM

करांची/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तानी टेस्ट टीम के एकमात्र पारसी पूर्व क्रिकेटर रूसी दिनशॉ का निधन हो गया है। अभाव से जूझते रहे इस पूर्व क्रिकेटर के निधन के बाद अपने पूर्व खिलाड़ियों का ख्याल नहीं रख पाने के लिए एक बार फिर पीसीबी आलोचना के घेरे में है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:14 AM

स्क्रित्जोफ्रेनिया से जूझ रहे 86 बरस के दिनशॉ को सही देखभाल और सहयोग नहीं मिल सका। बायें हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर दिनशॉ 1952-53 में भारत का दौरा करने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे। अपनी मृत्यु से पहले वह कराची पारसी इंस्टीटयूट और ट्रैफिक सिगनलों पर भीख मांगते रहे।

Trending

पूर्व टेस्ट कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि रूसी दिनशॉ की स्थिति के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा। भले ही उन्होंने कभी टेस्ट मैच नहीं खेला हो लेकिन वह पाकिस्तान की पहली टेस्ट टीम के सदस्य थे। दिनशॉ के परिजनों ने कहा कि साठ के दशक में वह अवसाद से घिरे रहने लगे थे और फिर पता चला कि उन्हें स्क्रित्जोफ्रेनिया है। उन दिनों बिजली के झटकों से उसका उपचार होता था जिससे वह टूट गए थे।

केपीआई के मुख्य क्यूरेटर हुसैन ने कहा कि वह रोज कराची पारसी इंस्टीटयूट के मैदान पर आते थे और लोगों से पांच दस रूपए मांगा करते थे। मैंने उन्हें उनके चरम में देखा है और यह त्रासद है कि पाकिस्तान क्रिकेट में से किसी ने उनकी सुध नहीं ली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement