Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL स्पॉट फिक्सिंग में बैन होने वाले अंकित चव्हाण गेेंदबाजी में रहे हैं फीके, कुछ ऐसे हैं आंकड़े

मुंबई के स्पिन गेंदबाज अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) ने बीसीसीआई (BCCI) से उन पर लगे बैन को हटाने का पत्र जारी करने का अनुरोध किया है।

Advertisement
Cricket Image for Former Rr Player Ankeet Chavan Requests Bcci To Issue Ban Revocation Letter
Cricket Image for Former Rr Player Ankeet Chavan Requests Bcci To Issue Ban Revocation Letter (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 07, 2021 • 12:35 AM

मुंबई के स्पिन गेंदबाज अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) चर्चा में हैं। अंकित चव्हाण ने बीसीसीआई (BCCI) से उन पर लगे बैन को हटाने का पत्र जारी करने का अनुरोध किया है। साल 2018 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप के चलते अंकित चव्हाण पर लाइफटाइम बैन लगाया गया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 07, 2021 • 12:35 AM

अंकित चव्हाण के अलावा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज एस श्रीसंत और अजीत चंडीला पर भी लाइफटाइम बैन लगा था जिसे बाद में घटाकर 7 साल तक कर दिया गया था। आइए नजर डालते हैं अंकित चव्हाण के करियर पर-

Trending

37 साल के अंकित चव्हाण ने आईपीएल में 13 मैच खेले हैं। जब उनपर यह आरोप लगा था तब वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में खेले गए 13 मैचों में अंकित के नाम 7.89 की इकोनोमी रेट से महज 8 विकेट हैं। वहीं 9 लिस्ट A के मैचों में अंकित के नाम 7 विकेट हैं। 

बता दें कि अंकित चव्हाण ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, 'मेरा बैन लोकपाल ने पिछले साल घटा दिया था और सजा के 7 साल भी सितंबर 2020 को खत्म हो गए थे। 3 मई को मुझे लोकपाल से एक पत्र मिला जिसे बीसीसीआई को भी भेजा गया है। यह 19 अप्रैल को हुई वर्चुअल सुनवाई के बाद था।'

 

Advertisement

Advertisement