साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दमपर दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था। लेकिन, क्रिकेट जगत में ऐसे भी गेंदबाज रहे जिन्होंने एबी डी विलियर्स को परेशान किया। एबी डी विलियर्स ने cricket.com.au के साथ बातचीत के दौरान टॉप 5 खतरनाक गेंदबाजों का चुनाव किया।
एबी डी विलियर्स ने सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉर्न का लिया। एबी डी विलियर्स ने कहा, 'शेन वॉर्न शानदार गेंदबाज हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्हें खेलना नामुमकिन था। लेकिन, शुरुआत में जब मैं 22 साल का था और गेंदबाज शेन वॉर्न थे और विकेटकीपर गिलक्रिस्ट तब उन्हें खेलना थोड़ा मुश्किल लगा।'
एबी डी विलियर्स ने इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का नाम लिया। एबी डी विलियर्स ने कहा मोहम्मद आसिफ के खिलाफ बल्लेबाजी करना वाकई थोड़ा मुश्किल था। इसके अलावा एबी डी विलियर्स ने अपनी लिस्ट में दो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को शामिल किया।