Advertisement
Advertisement
Advertisement

एमएस धोनी ने की क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी स्टंपिंग, देखें VIDEO

26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी विकेटों के पीछे सबसे तेज स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे वन डे मैच में धोनी ने अपने स्वभाव

Advertisement
From electric fast behind the stumps, MS Dhoni goes really slow, watch video here
From electric fast behind the stumps, MS Dhoni goes really slow, watch video here ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 26, 2017 • 06:18 PM

26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी विकेटों के पीछे सबसे तेज स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए दूसरे वन डे मैच में धोनी ने अपने स्वभाव के बिल्कुल उलट सबसे धीमी स्टंपिंग की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 26, 2017 • 06:18 PM

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप यादव की गेंदों को खेलने में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बहुत परेशानी हो रही थी। इसी दौरान कुलदीप पारी का 37वां ओवर करने आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक बड़ा स्ट्रोक लगाने के लिए होल्डर क्रीज से बाहर निकले। लेकिन वह गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके क्रीज से काफी बाहर निकल आए। गेंद सीधा धोनी के दस्तानों में चली गई और उन्होंने जानबूझकर बहुत ही धीमे तरीके से होल्डर को स्टंप्ड आउट कर दिया। तस्वीरें: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending

इससे पहले धोनी ने ओपनर किरेन पावेल को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लपका। वहीं ईविन लुईस को कुलदीप यादव की गेंद स्टंप्ड आउट आउट किया था। 

श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बाद धोनी वन डे में दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। संगाकारा ने 404 वन डे मैचों में 99 स्टम्प किए हैं जबकि धोनी ने 296 मैचों में 96 बार ये कारनाम किया है। वह बहुत जल्द वन डे क्रिकेट में सबसे पहले 100 स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ी बन सकते है।  तस्वीरें: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आगे देखें धोनी की स्टंपिंग का वीडियो

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement