एजबेस्टन के मैदान पर गजब हो गया टेस्ट मैच के पहले तीन दिन डॉमिनेट करने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले को 7 विकेट से हार गई। ये हार टीम इंडिया को चुभने वाली है इस बात में शायद ही किसी फैंस को कोई शक हो। इस पांचवे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए थे। पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत भी कायदे की हुई लेकिन अंत में इंग्लैंड टीम की बैजबॉल तकनीक ने टीम इंडिया को धोकर रख दिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद तमाम क्रिकेटर्स ने भी रिएक्शन दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने टीम इंडिया को मिली हार के बाद बड़ी बात बोलते हुए ट्वीट कर लिखा, 'दोनों टीम के कोच और कप्तान बदले और दोनों ही टीम का भाग्य भी बदला। शानदार टेस्ट मैच रहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में सभी टीम को संदेश भेजा है। टेस्ट क्रिकेट अब सही हाथों में है।'
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 5 सबसे सफल रन चेज़, 418 रनों का भी हो चुका है पीछा
Change of coach and captain for both teams and a change of fortunes for both. Fantastic test match. England have made a statement over the last couple of months. Test cricket in good hands for now! #INDvENG
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) July 5, 2022