Advertisement

एशेज जीत का पूरा श्रेय कप्तान एलिस्टर कुक को जाता है : कॉलिंगवुड

लंदन, 17 अगस्त | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड ने वर्तमान कप्तान एलिस्टर कुक की जमकर सराहना की और कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत का पूरा श्रेय कुक को

Advertisement
Full credit to Cook for Ashes win: Collingwood
Full credit to Cook for Ashes win: Collingwood ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2015 • 04:01 PM

लंदन, 17 अगस्त | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड ने वर्तमान कप्तान एलिस्टर कुक की जमकर सराहना की और कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत का पूरा श्रेय कुक को जाता है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। सीरीज का आखिरी मैच द ओवल मैदान पर 20 से 24 अगस्त के बीच होना है।

कॉलिंगवुड ने कहा, "जीत का ज्यादातर श्रेय कुक को जाता है। उन्होंने जिस अंदाज में टीम का नेतृत्व किया वह असाधारण है। चारों ओर से ही रही आलोचनाओं के बावजूद वह अपनी जगह डटे रहे।" कॉलिंगवुड ने कहा, "कुक अपनी भूमिका केंद्रीय रखी, जहां से वह टीम को ऐसी स्थिति में ले जा सके कि वे आस्ट्रेलिया को मात दे सकें।" उन्होंने यह भी कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी कुक के नेतृत्व में खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं और इसी तरह टीम खेलती रही निकट भविष्य में इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2015 • 04:01 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement