Advertisement

गाबा की जीवंत पिच पर वापसी के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम कल से गाबा की जीवंत पिच पर शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट

Advertisement
india vs Australia
india vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 10:48 AM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 16 Dec 2014 14:13:50

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 10:48 AM


ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम कल से गाबा की जीवंत पिच पर शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के जरिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में वापसी के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के लिए राहत की बात है कि नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की टीम में वापसी हो गयी है।

धोनी की गैर मौजूदगी में विराट कोहली ने भारत की कप्तानी की और पहले टेस्ट में उसे जीत के करीब ले गए। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पांचवें और आखिरी दिन भारत को 48 रन से हराकर श्रृंखला में 1–0 से बढत बना ली। अंगूठे की चोट से उबरकर धोनी अब दूसरे टेस्ट के लिये टीम में लौटे हैं और उनकी वापसी युवा ब्रिगेड के लिये प्रेरणा का काम करेगी। भारतीय टीम के किसी भी सदस्य ने इस मैदान पर टेस्ट नहीं खेला है।

ऑस्ट्रेलिया का गढ माने जाने वाले गाबा पर सिर्फ एक बार 1988–89 में विरोधी टीम को टेस्ट जीत नसीब हुई है। भारत ने यहां आखिरी टेस्ट 2003–04 में खेला था जिसमें सौरव गांगुली ने 144 रन बनाये थे। धोनी को अब उसी तरह का प्रदर्शन करके अपनी टीम की मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। उनके लिये सबसे पहली चुनौती टीम संयोजन दुरूस्त करने की होगी। धोनी की वापसी के मायने हैं कि रिधिमान साहा अब इस श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। रविंद्र जडेजा भी चोटिल हैं और भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण बाहर हो ही चुके हैं। उनकी जगह धवल कुलकर्णी लेंगे। भारत ने विदेश में पिछले छह में से चारन टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति अपनाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement