Advertisement

गाबा टेस्ट की सुरक्षा बढ़ाई गयी, स्टेडियम के इर्द गिर्द भारी पुलिसबल की तैनाती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की सुरक्षा बढ़ा

Advertisement
india vs Australia
india vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 06:30 AM

ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.) । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। गाबा स्टेडियम के इर्द गिर्द अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। क्वींसलैंड राज्य के प्रीमियर कैंपबेल न्यूमैन ने कहा कि सुरक्षा बढा दी गई है और क्रिकेटप्रेमियों को असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सभी सार्वजनिक स्थानों मसलन गाबा टेस्ट, सड़कों पर, शहरों में सुरक्षा बढा दी है।’’ कल की घटना से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी सकते में है। कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा, ‘‘ मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कहना चाहूंगा कि हमारी हमदर्दी कल रात सिडनी में हुई घटना से प्रभावित लोगों के साथ है। यह स्तब्ध करने वाला था और हम सभी उन लोगों को लेकर चिंतित हैं।’’
गौरतलब है कि सिडनी में हथियारों से लैस एक ईरानी मूल के व्यक्ति ने 17 घंटे तक 17 लोगों को एक कैफे में बंधक बनाये रखा। कल रात यह संकट खत्म हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई लेकिन दो भारतीयों समेत बाकी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 06:30 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement