Advertisement

भारतीय टीम के नए कोच के रूप में गैरी क्रिस्टन को चाह रहा है बीसीसीआई BREAKING

23 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अब जब कुंबले ने भारतीय कोच पद से इस्तीफा दे दिया है तो बीसीसीआई अब नए सिरे से कोच की तलाश में लग गया है। क्रिकेट सलाहकार समीति नए और सटीक कोच की तलाश में

Advertisement
गैरी क्रिस्टन
गैरी क्रिस्टन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2017 • 09:07 PM

23 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अब जब कुंबले ने भारतीय कोच पद से इस्तीफा दे दिया है तो बीसीसीआई अब नए सिरे से कोच की तलाश में लग गया है। क्रिकेट सलाहकार समीति नए और सटीक कोच की तलाश में लग गया है। ऐसे में मीडिया में आई रिपोटर्स के अनुसार बीसीसीआई का एक खेमा वर्ल्ड कप 2011 भारत को दिलाने में खास भूमिका निभाने वाले गैरी क्रिस्टन को कोच पद पर देखना चाह रहा है।  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2017 • 09:07 PM

भारतीय बोर्ड ने गैरी क्रिस्टन को इस बाबत बात भी की लेकिन साउथ अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ने इस ऑफर को सिरे से नकार दिया है। आपको बता दें कि गैरी क्रिस्टन भारतीय टीम के कोच पद पर साल 2008 से 2011 तक रहे थे।

Trending

भारतीय टीम के लिए सफल कोच बननें के बाद गैरी क्रिस्टन ने फिर साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी कोच की भूमिका निभाई लेकिन पर्सनल काम की वजह से कोच का पद त्यागना पड़ा था।  गैरी क्रिस्टन के द्वारा ऑफर ठुकराए जाने के बाद अब भारतीय टीम के कोच पद के लिए उम्मीज जताई जा रही है कि रवि शास्त्री को फिर से कोच बनाया जाएगा।  PHOTOS: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की वाइफ है सबसे हॉट, खूबसूरती देखकर उड़ जाएंगे होश

रवि शास्त्री के कोच बननें के लिए कोहली ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के सामने शर्त रखी है कि वो इसी किमत पर अपना आवेदन देगें जब बीसीसीआई उन्हें कोच बनाएगा। इसके अलावा बीसीसीआई के पास वीरेंद्र सहवाग, टॉप मुडी. डोडा गणेश औऱ लालचंद्र राजपुत जैसे विकल्प मौजूद हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement