WELCOME BACK गौतम गंभीर, चयनकर्ताओं के लिए पेश की ()
12 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो गौतम गंभीर को टीम में जगह नही दी गई थी। जिसके बाद से क्रिकेट फैन्स ने भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर खबर ली।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
टीम में नहीं लिए जाने के बाद गंभीर ने अपने संघर्ष की कहानी को एक नए सिरे से पेश किया। उन्होंने टीम ऐलान के बाद अपने ट्वीटर पर मैसेज किया कि वो अपना संघर्ष जारी रखेगें और वो कभी हार नहीं मानेगें।
I'm disappointed but not defeated; I'm cornered but not a coward. Grit my partner, courage my pride...for, I must fight, I must fight...
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 12, 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जहां शिखर धवन अपने खराब फॉर्म में रहे और अचानक चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए।