हार्दिक पाड्या के फैन बने पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर, धोनी और युवराज से कर दी तुलना (Image Credit: IANS)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए दिन खिलाड़ियों या मैच के बारे में राय देते रहते है। गंभीर ने अब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) और बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तुलना वर्तमान में भारत के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से की है।
गौरतलब है कि ऑस्टेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी के ओवर में 14 रन चाहिए थे तब पांड्या ने लगातार 2 छक्के जमाकर यह मैच भारत की मुट्ठी में कर दिया।
गंभीर ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है जो अकेले दम पर किसी भी लक्ष्य को पाने की क्षमता रखता है।