दासुन शनाका (Dasun Shanaka), श्रीलंका टीम के कप्तान जिन्होंने भारत के खिलाड़ी दूसरे टी20 मुकाबले में 254.55 की स्ट्राइक रेट से भारतीय गेंदबाज़ों की पिटाई करके 22 गेंदों पर 56 रन ठोक दिये। इतना ही नहीं रोमांचक मैच में भारतीय टीम जीत सकती थी, लेकिन शनाका ने मुकाबले का आखिरी ओवर किया और महज़ 4 रन खर्चे जिसके दम पर उनकी टीम मैच जीती। यह खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिका और अब आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर को इस बात का दुख है। गौतम गंभीर ने शनाका को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
पैसे पड़ जाते कम: कैश रिच लीग आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है। हाल ही में हुए ऑक्शन में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को PBKS ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि अगर दासुन शनाका का प्रदर्शन ऑक्शन से पहले आता तो किसी भी फ्रेंचाइजी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह उन्हें खरीद सके।
