Advertisement
Advertisement

हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर भारतीय....

बतौर भारत के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करने के बाद गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन सामने आया है।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 09, 2024 • 21:17 PM
हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर भारतीय....
हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर भारतीय.... (Image Source: Google)

मंगलवार (9 जुलाई) को गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच घोषित किया गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उनकी नियुक्ति की पुष्टि की। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली है। अब भारत का नया हेड कोच बनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हेड कोच बनने के बाद लिखा कि, "भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग कैप पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। नीली जर्सी वाले लोगों के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा!"

Trending


गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है लेकिन वह आईपीएल में मेंटर के रूप में काम कर चुके हैं। 2022 और 2023 में, वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे और उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल के अंतराल के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद की। अब गंभीर भारतीय टीम के लिए बतौर हेड कोच कैसा प्रदर्शन करेंगे ये देखना दिलचस्प रहेगा। गंभीर का कार्यकाल 2027 तक रहेगा। बतौर हेड कोच उनका पहला असाइनमेंट इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ खेली जानें वाली सीमित ओवरों की क्रिकेट की सीरीज होगी। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

जय शाह ने बतौर हेड कोच गंभीर के नाम की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा, "यह बेहद खुशी की बात है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में श्री गौतम गंभीर का स्वागत करता हूं। मॉडर्न क्रिकेट तेजी से डेवलप्ड हुआ है और गौतम ने इस बदलते हुए सिनेरियो को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और अलग-अलग भूमिकाओं में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल व्यक्ति हैं। #TeamIndia के लिए उनका स्पष्ट नजरिया, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है।"

Advertisement

Advertisement