श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। इंडिया की ओडीआई टीम में कई बदलाव किये गए हैं और इसी बीच विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू के टीम से ड्रॉप होने के बाद फैंस पूरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनका ही एक 4 साल पुराना ट्वीट और एक पुराना बयान याद दिलाया है।
GG का 4 साल पुराना बयान हुआ वायरल
दरअसल, गौतम गंभीर ने साल 2020 यानी आज से 4 साल पहले संजू सैमसन को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने ये कहा था कि संजू सैमसन इंडिया के सिर्फ सबसे शानदार विकेटीपर बैट्समैन ही नहीं हैं, लेकिन वो इंडिया के सबसे शानदार युवा बल्लेबाज़ भी हैं। इतना ही नहीं, जब उन्होंने ये ट्वीट किया था तब वो इस मुद्दे पर डिबेट करने के लिए भी तैयार हो गए थे।
Sanju Samson is not just the best wicketkeeper batsmen in India but the best young batsman in India!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 22, 2020
Anyone up for debate?