जिसे कहा था इंडिया का नंबर-1 यंग बैटर उसे ही गौतम गंभीर ने टीम से कर दिया ड्रॉप, अब वायरल हुआ पुराना VIDEO
विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है जिसके कारण नए हेड कोच गौतम गंभीर से भारतीय फैंस काफी खफा हैं।
श्रीलंका टूर के लिए इंडियन टीम का ऐलान हो चुका है। इंडिया की ओडीआई टीम में कई बदलाव किये गए हैं और इसी बीच विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू के टीम से ड्रॉप होने के बाद फैंस पूरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनका ही एक 4 साल पुराना ट्वीट और एक पुराना बयान याद दिलाया है।
GG का 4 साल पुराना बयान हुआ वायरल
Trending
दरअसल, गौतम गंभीर ने साल 2020 यानी आज से 4 साल पहले संजू सैमसन को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने ये कहा था कि संजू सैमसन इंडिया के सिर्फ सबसे शानदार विकेटीपर बैट्समैन ही नहीं हैं, लेकिन वो इंडिया के सबसे शानदार युवा बल्लेबाज़ भी हैं। इतना ही नहीं, जब उन्होंने ये ट्वीट किया था तब वो इस मुद्दे पर डिबेट करने के लिए भी तैयार हो गए थे।
Sanju Samson is not just the best wicketkeeper batsmen in India but the best young batsman in India!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 22, 2020
Anyone up for debate?
संजू नहीं खेलता तो ये है इंडिया का नुकसान
ये भी जान लीजिए कि गौतम गंभीर का सिर्फ पुराना ट्वीट ही नहीं, बल्कि एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसके वो संजू सैमसन की तारीफ करते हुए ये कह रहे थे कि उनका टीम में ना चुना जाना संजू का नहीं, बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है।
उन्होंने कहा था, "अगर संजू सैमसन भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो यह संजू का नुकसान नहीं है, यह भारत का नुकसान है और मुझे उम्मीद है कि संजू का उसी तरह समर्थन किया जाएगा जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली का किया गया है। हम एक ऐसी प्रतिभा को खो रहे हैं जो शायद भविष्य में दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज होगा अगर हम उसका समर्थन करते हैं।"
So Gautam Gambhir said all these about Sanju Samson just to drop him from ODI squad despite scoring a match winning 100 in last ODI series decider in SA.
— Anurag™ (@Samsoncentral) July 18, 2024
Seems like lot of internal politics is going on & even Gambhir is helpless.@GautamGambhir @BCCI pic.twitter.com/noPcAeXVI9
गंभीर से खफा हुए फैंस
गौरतलब है कि संजू सैमसन पर गौतम गंभीर के पुराने ट्वीट और बयान वायरल होने से ये तो साफ है कि फैंस नए हेड कोच से पूरी तरह खफा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि संजू के लिए जिस तरह के सपोर्ट की बात गौतम गंभीर किया करते थे अब वो हेड कोच बनने के बाद वैसा करते नज़र नहीं आ रहे हैं। यही वजह है फैंस ने उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
आपको बता दें कि विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने भारत के लिए पिछले साल आखिरी ओडीआई मैच जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था उसमें शतकीय पारी खेली थी। हाल ही में इंडिया जिम्बाब्वे के आखिरी टी20 मैच में भी उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए 58 रन बनाए थे। हालांकि संजू के इन सब प्रदर्शन का चयनकर्ताओं पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा और उन्हें ओडीआई टीम से बाहर कर दिया गया।