टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का करियर अधड़ में लटका हुआ है। रहाणे की फॉर्म बीते कुछ सालों से बेहद ही खराब रही है जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। कई लोगों का तो यहां तक मानना था कि 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए।
इन सबके बावजूद रहाणे दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, उन्हें उप-कप्तान के रूप में हटा दिया गया है जो अपने आप में उनके लिए तगड़ा झटका है। रहाणे की जगह रोहित शर्मा अब टेस्ट मैचों में विराट कोहली के डिप्टी होंगे।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी मानना है कि रहाणे के लिए शुरुआती लाइन-अप में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट के शो पर बोलते हुए कहा, 'कठिन, होगा उनके लिए मैं यही कह सकता हूं क्योंकि वह टीम की पहली पसंद नहीं हैं। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल होगा।'