गौतम गंभीर ने रचा इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में जमाया दिया तेज शतक Images (Twitter)
14 अक्टूबर। भले ही गौतम गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ गंभीर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद पर शतक जमा दिया है। गंभीर ने 72 गेंद पर 104 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 16 चौके जमाने में सफल रहे।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले गंभीर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि लिस्ट ए में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड मिथुन मनहास ने जमाया था।