टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच टाइम्स नॉउ नवभारत के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बातचीत की है। गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया- रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में क्या है फर्क?
इस सवाल के जवाब में गंभीर कहते हैं, 'अभी तो रोहित शर्मा की टी-20 कप्तानी शुरू हुई है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उन्होंने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं तो कुछ ना कुछ तो अच्छा किया होगा। कई बार आपको टी-20 में एक कदम आगे रहना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि आप गेम को चलने दें और उसे अपने हाथों से जाने दें। रोहित शर्मा कभी गेम को अपने हाथ से निकलने देते नहीं हैं। रोहित शर्मा अपने खेल से एग्रेशन दिखाते हैं।'
गौतम गंभीर आगे कहते हैं, 'जब आप इस स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं तब असुरक्षा तो होती ही है। जितना आप उसे स्कोयर करेंगे उतना बेहतर प्रदर्शन निकाल सकते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा को जिस तरह इतनी ज्यादा बैकिंग मिली है वो भी युवा खिलाड़ियों को उतना ही बैक करेंगे। रोहित शर्मा आज रोहित शर्मा इसलिए बने क्योंकि उनको इस तरह की बैकिंग मिली।'