Advertisement

रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में क्या फर्क है? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच टाइम्स नॉउ नवभारत के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बातचीत की

Advertisement
Cricket Image for Gautam Gambhir Talks About What Is The Difference Between The Captaincy Of Rohit S
Cricket Image for Gautam Gambhir Talks About What Is The Difference Between The Captaincy Of Rohit S (Gautam Gambhir)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 03, 2021 • 11:42 AM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच टाइम्स नॉउ नवभारत के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर खुलकर बातचीत की है। गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया- रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में क्या है फर्क?

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 03, 2021 • 11:42 AM

इस सवाल के जवाब में गंभीर कहते हैं, 'अभी तो रोहित शर्मा की टी-20 कप्तानी शुरू हुई है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। उन्होंने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं तो कुछ ना कुछ तो अच्छा किया होगा। कई बार आपको टी-20 में एक कदम आगे रहना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि आप गेम को चलने दें और उसे अपने हाथों से जाने दें। रोहित शर्मा कभी गेम को अपने हाथ से निकलने देते नहीं हैं। रोहित शर्मा अपने खेल से एग्रेशन दिखाते हैं।'

Trending

गौतम गंभीर आगे कहते हैं, 'जब आप इस स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं तब असुरक्षा तो होती ही है। जितना आप उसे स्कोयर करेंगे उतना बेहतर प्रदर्शन निकाल सकते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा को जिस तरह इतनी ज्यादा बैकिंग मिली है वो भी युवा खिलाड़ियों को उतना ही बैक करेंगे। रोहित शर्मा आज रोहित शर्मा इसलिए बने क्योंकि उनको इस तरह की बैकिंग मिली।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान पर शानदार रही और भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से सीरीज में हराया था। रोहित शर्मा को बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

Advertisement

Advertisement