गेविन लारसन ने की मार्टिन क्रो की कप्तानी की तारीफ
न्यूजीलैंड क्रिकेट की वर्ल्ड कप आयोजन समिति के संचालन प्रमुख गेविन लारसन ने न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज व पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो
नई दिल्ली, 11 मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड क्रिकेट की वर्ल्ड कप आयोजन समिति के संचालन प्रमुख गेविन लारसन ने न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज व पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो की तारीफ करते हुए कहा कि 1990 के दशक में अगर वह अपनी मध्यम गति की गेंदों से बल्लेबाजों पर अंकुश लगा पाए तो इसका कारण उनके कप्तान मार्टिन क्रो की गजब की नेतृत्व क्षमता और गेंदबाजों में उनका भरोसा था। न्यूजीलैंड के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में क्रो की कप्तानी में काफी नयापन था।
लारसन ने कहा, ‘‘मार्टिन काफी अच्छे रणनीतिकार थे। वह काफी चतुर थे। मैं उन्हें शतरंज का ग्रैंडमास्टर कह सकता हू और मैं उनके मोहरों में से एक था। वह अलग समय था और हमारे लिए चीजें पहले से तय थी। हमारे पास योजना थी जिसे हमने सफलतापूर्वक लागू किया।’’
Trending
न्यूजीलैंड की ओर से 121 वनडे में सिर्फ 3–76 रन प्रति ओवर की गति से रन देकर 113 विकेट चटकाने वाले लारसन ने कहा, ‘‘हमारे पास मैं, क्रिस हैरिस, विली वाटसन, रोड लैथम, दीपक पटेल जैसे गेंदबाज थे जो अच्छे क्षेत्ररक्षण के साथ विकेटों की लाइन पर गेंद डालते थे। तब हमारी टीम अच्छी थी। मुझे लगता है कि उस समय जिस तरह खेल खेला जाता था उसके हिसाब से हम शीर्ष टीमों में थे।’’
ब्रैंडन मैकुलम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और लारसन ने कहा कि मैकुलम को आगे बढ़कर अगुआई करना पसंद है जिससे टीम के प्रदर्शन पर अनुकूल असर पड़ा है। लारसन से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका का नाम लिया। इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, ‘‘भारत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और न्यूजीलैंड की टीम जिस लय में है उसे देखकर काफी अच्छा लगा।’’
एजेंसी