Advertisement

गीता बसरा और हरभजन सिंह की शादी 29 अक्टूबर को

28 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह 29 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेड गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगें। गौरतलब है कि गीता बसरा के साथ हरभजन सिंह का रोमांस काफी दिनों से चल

Advertisement
गीता बसरा औऱ हरभजन सिंह की शादी 29 अक्टू
गीता बसरा औऱ हरभजन सिंह की शादी 29 अक्टू ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2015 • 08:06 AM

28 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के टर्बनेटर हरभजन सिंह 29 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेड गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगें। गौरतलब है कि गीता बसरा के साथ हरभजन सिंह का रोमांस काफी दिनों से चल रहा था, इसके बावजूद दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बात नहीं करी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2015 • 08:06 AM

लेकिन अब जब दोनों शादी की बंधन में बंधने वाले हैं तो आईए जानते हैं हरभजन सिंह अपनी शादी में क्या पहनेगें औऱ उनकी गर्लफ्रेंड गीता बसरा शादी की दिन किस ड्रेस में नजर आएगीं।

Trending

27 अक्टूबर को हरभजन सिंह औऱ गीता बसरा का संगीत समारोह जालंधर में हुआ जिसमें दोनों कपल बेहद ही खुश नजर आए और साथ ही पंजाबी धून पर दोनों ने डांस भी किया। संगीत समारोह में हरभजन सिंह पिंक कलर के कुर्ता औऱ सफेद चूड़ीदार पैजामा में काफी जच रहे थे तो वहीं गीता बसरा हरे रंग की लहंगे में परी लग रहीं थी। हरभजन सिंह के संगीत समारोह में क्रिकेट जगत के दोस्तों ने भी शिरकत किया। पार्थीव पटेल से लेकर रुद्र प्रताप सिंह ने भी हरभजन की संगीत समारोह का हिस्सा रहे। इसके साथ ही संगीत समारोह में गायक मीका सिंह औऱ गुरदास मान भी शामिल हुए थे। 

जालंधर – लुधियाना में स्थित गुरुद्वारे में शादी करगें हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के लिए ड्रेस डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने शादी के लिए खास पहनावा तैयार किया है तो वहीं गीता बसरा के लिए अर्चना कोच्चर ने लहंगा तैयार किया है। फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह शादी के दिन अचकन के साथ चूड़ीदार पजामे में दिखेंगे और साथ ही एक लाल रंगी पगड़ी बांध कर अपनी दुल्हनियां को लाने जाएंगे। तो वहीं गीता बसरा ने शादी के दिन बेहद ही परी जैसी लगने वाली हैं इसके लिए उनकी खास डिजाइनर अर्चना ने गीता बसरा के लिए पारंपरिक सोना से जड़ा लाल लहंगा तैयार किया है।


Photo- Harbhajan Singh Facbook Profile

Advertisement

TAGS
Advertisement