टिम साउदी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
29 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी निजी कारणों के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए
29 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी निजी कारणों के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जॉर्ज वर्कर को टीम में शामिल किया गया है।
साउदी पिता बनने वाले, जिसके चलते वह इस मुकाबले में नहीं खेल सकते।
Trending
ICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
न्यूजीलैंड ने उनके कवर के तौर पर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को भी बुलाया है और टीम के साथ रहेंगे। टीम मैनेजमेंट को अब ये फैसला लेना है कि ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर के अलावा तीसरे तेज गेंदबाजी की भूमिका कौन निभाएगा। प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए फर्ग्यूसन और मैट हेनरी के बीच टक्कर है।
वर्कर स्पिन ऑलराउंडर है और उन्होंने 4 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि अभी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने पिछले महीने भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया था।