GGT vs MIW Preview: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) की टक्कर के साथ शनिवार (4 मार्च) से वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का आगाज हो जाएगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी और टॉस 7.30 पर होगा। पहले यह मैच 7.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन अब मुकाबला 30 मिनट की देरी से शुरू होगा।
जायंट्स की कप्तानी करेंगी बेथ मूनी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में खत्म हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। मूनी ने फाइनल में 53 गेंदों में नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, हरलीन देओल जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि डिएंड्रा डॉटिन का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा गेंदबाजी में उपकप्तान स्नेह राणा और एनाबेल सदरलैंड हैं।