एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को होना है और उससे पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का झुकाव एक्सपीरियंस्ड मिडिल-ऑर्डर बैटर की ओर है, जो यूएई की स्लो पिचों पर टीम को बैलेंस दे सके।
एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और भारत की टीम का चयन 19 अगस्त को होना है। इस बार सिलेक्शन को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह मिलने की संभावना बेहद कम है। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिलहाल टीम मैनेजमेंट उन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाना चाहता है जिन्होंने पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
Recent reports suggest that India’s selectors are set to make some significant decisions ahead of the Asia Cup squad announcement AsiaCup IndianCricket TeamIndia ShreyasIyer ShubmanGill YashasviJaiswal pic.twitter.com/DJJwHnybgq
— CRICKETNMORE (cricketnmore) August 17, 2025
इस रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी की संभावना तेज है। अय्यर ने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2023 में टी20 इंटरनेशनल खेला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर ने 243 रन बनाए थे और वह भारत के टॉप रन-स्कोरर भी रहे। वहीं आईपीएल 2025 में उन्होंने 604 रन ठोके और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। यही वजह है कि उन्हें यूएई की स्लो और लो पिचों पर टीम के लिए अहम माना जा रहा है।