VIDEO: गिल की गिल्लियां बिखरीं, अबरार अहमद ने विकेट लेकर सेलिब्रेशन से उड़ाया मजाक (Image Source: Google)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल का विकेट लेकर उन्हें खास अंदाज में विदाई दी। रविवार, 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। लेकिन अबरार अहमद ने 18वें ओवर में गिल की गिल्लियां बिखेर दीं।
अबरार ने ओवर की तीसरी गेंद मिडल स्टंप पर फेंकी, जिस पर गिल ने बैकफुट पर डिफेंस करने की कोशिश की। मगर गेंद ने गिल को पूरी तरह छका दिया और सीधा स्टंप्स पर जा टकराई। विकेट लेने के बाद अबरार ने हाथ बांधकर सेलिब्रेशन किया और गिल को पवेलियन जाने का इशारा भी कर दिया। गिल इस शानदार डिलीवरी पर हैरान रह गए और कुछ देर तक पिच पर ही खड़े रहे।
VIDEO: