Advertisement

IPL 2025: गिल-सुंदर की दमदार साझेदारी और सिराज की घातक गेंदबाज़ी से गुजरात ने SRH को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त

गुजरात टाइटंस ने SRH को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की, सिराज ने 4 विकेट झटके, गिल-सुंदर की बेहतरीन बल्लेबाज़ी।

Advertisement
IPL 2025: गिल-सुंदर की दमदार साझेदारी और सिराज की घातक गेंदबाज़ी से गुजरात ने SRH को दी  7 विकेट से
IPL 2025: गिल-सुंदर की दमदार साझेदारी और सिराज की घातक गेंदबाज़ी से गुजरात ने SRH को दी 7 विकेट से (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 06, 2025 • 11:19 PM

आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार रही और टीम सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 06, 2025 • 11:19 PM

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को आउट कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि नितीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन साई किशोर, प्रसिध्द कृष्णा और सिराज की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई।

Also Read

मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वहीं साई किशोर और प्रसिध्द कृष्णा ने भी अहम 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। शमी और कमिंस ने शुरुआती झटके दिए और 17 रन तक ही साई सुदर्शन और जोस बटलर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (61*) और वाशिंगटन सुंदर (49) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वाशिंगटन अपनी फिफ्टी से चूक गए, लेकिन उनका योगदान अहम रहा। अंत में शेरफन रदरफोर्ड (35*) ने तेजी से रन बनाकर टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी।

गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक जुटा लिए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति और खराब हो गई है क्योंकि वह लगातार चार मैच हार चुकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे है।

मुख्य खिलाड़ी:

  • मोहम्मद सिराज: 4/17 (प्लेयर ऑफ द मैच)
  • शुभमन गिल: नाबाद 61 रन
  • वाशिंगटन सुंदर: 49 रन
  • साई किशोर: 2 विकेट

Advertisement

Advertisement