आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार रही और टीम सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को आउट कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि नितीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन साई किशोर, प्रसिध्द कृष्णा और सिराज की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई।
मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वहीं साई किशोर और प्रसिध्द कृष्णा ने भी अहम 2-2 विकेट झटके।