Gujarat Giants vs Mumbai Indians Dream11 Prediction, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला मंगलवार, 18 फरवरी को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप गुजरात जायंट्स की कप्तान एश गार्डनर को अपनी ड्रीम टीम की कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी गज़ब की फॉर्म में है और आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकती है। WPL 2025 में गार्डनर ने अब तक 2 मैचों में 2 अर्धशतक ठोकते हुए 131 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 4 विकेट भी दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि गार्डनर इंटरनेशनल लेवल की स्टार हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने इस फॉर्मेट में 95 मैच खेलकर 1411 रन और 78 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप हेली मैथ्यूज या नेट साइवर ब्रंट को चुन सकते हो।
GJ-W vs MUM-W: मैच से जुड़ी जानकारी