न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच स्मिथ, मैक्सवेल ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत Image (Twitter)
10 मई। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 108 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली जबकि मैक्सवेल ने महज 48 गेंद पर 70 रन जड़े। मेजबान टीम 287 रनों का पीछा कर रही थी।
स्मिथ को मैच के दौरान कोहनी में चोट लगी जो आस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है।