आईपीएल सीजन 15 का आगाज हो चुका है, जिसके लिए कई सारे खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं। इस साल आईपीएल में न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों ने शिरकत की है, जिनमें से 11 अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों के साथ जुड़े चुके हैं, लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं। जिसकी वज़ह अब खुद इस बल्लेबाज ने ही बताई है।
दरअसल, इस साल सनसाइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, जिस वज़ह से वह अभी भी न्यूजीलैंड में ही है। ग्लेन फिलिप्स ने खुद इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया है।
ग्लेन फिलिप्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को जानकारी देते हुए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि,'उन लोगों के लिए जो पूछ रहें हैं- मैं पॉजिटिव पीसीआर टेस्ट(कोविड-19) के कारण न्यूजीलैंड में फंसा हुआ हूं। मैं जल्द से जल्द SRH में शामिल हो जाऊंगा।' बता दें कि ग्लेन फिलिप्स की उपलब्धता पर अब तक सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है, यहीं कारण है कि खुद इस बल्लेबाज़ को ही फैंस के सवालों का जवाब देना पड़ा है।
.jpg)