Advertisement
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ कोविड पॉजिटिव

आईपीएल का आगाज हो चुका है, लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 29, 2022 • 17:56 PM
Cricket Image for सनराइजर्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ कोविड पॉजिटिव
Cricket Image for सनराइजर्स को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ कोविड पॉजिटिव (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल सीजन 15 का आगाज हो चुका है, जिसके लिए कई सारे खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं। इस साल आईपीएल में न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ियों ने शिरकत की है, जिनमें से 11 अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों के साथ जुड़े चुके हैं, लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स अब तक भारत नहीं पहुंचे हैं। जिसकी वज़ह अब खुद इस बल्लेबाज ने ही बताई है।

दरअसल, इस साल सनसाइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, जिस वज़ह से वह अभी भी न्यूजीलैंड में ही है। ग्लेन फिलिप्स ने खुद इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया है। 

Trending


ग्लेन फिलिप्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को जानकारी देते हुए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि,'उन लोगों के लिए जो पूछ रहें हैं- मैं पॉजिटिव पीसीआर टेस्ट(कोविड-19) के कारण न्यूजीलैंड में फंसा हुआ हूं। मैं जल्द से जल्द SRH में शामिल हो जाऊंगा।' बता दें कि ग्लेन फिलिप्स की उपलब्धता पर अब तक सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है, यहीं कारण है कि खुद इस बल्लेबाज़ को ही फैंस के सवालों का जवाब देना पड़ा है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि सनराइजर्स की टीम को सीजन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है और अब ग्लेन फिलिप्स के कोविड पॉजिटिव होने की खबर उनके लिए टेंशन को बढ़ा सकती है। हालांकि इसके बावजूद एसआरएच के लिए राहत की बात यह होगी कि टीम के बाकी सभी खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक/टी नटराजन, श्रेयस गोपाल/जगदीश सुचित।

ये भी पढ़े: SRH v RR: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement