आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया और रोहित शर्मा के गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करते हुए राजस्थान के पहले पांच विकेट सिर्फ 50 रन पर ही आउट कर दिए।
ताज़ा समाचार लिखे जाने तक राजस्थान की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और फिलहाल टीम एक-एक रन के लिए जूझती हुई नज़र आ रही है। इस करो या मरो वाले मैच में राजस्थान को सबसे ज्यादा उम्मीद ग्लेन फिलिप्स से थी लेकिन उन्होंने भी लियाम लिविंगस्टोन की तरह निराश किया।
मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबले में फिलिप्स एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे और आउट होने से पहले 13 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए। इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले फिलिप्स इस मैच में 30.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे।