Global T20 Canada: फखर जमान की पारी गई बेकार, शेरफेन रदरफोर्ड के दम पर वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से (Image Source: Google)
शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के अर्धशतक के दम पर मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को खेले गए ग्लोबल टी-20 कनाडा के 9वें मैच में वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। नाइट्स के 149 रन के जवाब में टाइगर्स ने 1.5 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉन्ट्रियल टाइगर्स का टॉप ऑर्डर सस्ते में सिमट गया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी को संभाला और 53 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 84 रन की विजयी पारी खेली। रदरफोर्ड ने दीपेंद्र सिंह ऐरी (नाबाद 22 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की अटूट साझेदारी की।
टाइगर्स के लिए फैबियन एलेन ने 2 विकेट और रुबेन ट्रम्पेलमैन ने विकेट हासिल किया।