Advertisement
Advertisement
Advertisement

Global T20 Canada: फखर जमान की पारी गई बेकार, शेरफेन रदरफोर्ड के दम पर वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से जीती

शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के अर्धशतक के दम पर मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को खेले गए ग्लोबल टी-20 कनाडा के 9वें मैच में वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। नाइट्स के 149 रन के जवाब में...

Advertisement
Global T20 Canada: फखर जमान की पारी गई बेकार, शेरफेन रदरफोर्ड के दम पर वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से
Global T20 Canada: फखर जमान की पारी गई बेकार, शेरफेन रदरफोर्ड के दम पर वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2023 • 12:06 PM

शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के अर्धशतक के दम पर मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने मंगलवार (25 जुलाई) को खेले गए ग्लोबल टी-20 कनाडा के 9वें मैच में वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से हरा दिया। नाइट्स के 149 रन के जवाब में टाइगर्स ने 1.5 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2023 • 12:06 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉन्ट्रियल टाइगर्स का टॉप ऑर्डर सस्ते में सिमट गया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी को संभाला और 53 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 84 रन की विजयी पारी खेली। रदरफोर्ड ने दीपेंद्र सिंह ऐरी (नाबाद 22 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की अटूट साझेदारी की। 

Trending

टाइगर्स के लिए फैबियन एलेन ने 2 विकेट और रुबेन ट्रम्पेलमैन ने विकेट हासिल किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वैंकूवर नाइट्स ने फखर जमान की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जमान ने 53 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा कप्तानी रासी वैन डर डुसsन ने 26 रन बनाए।

टाइगर्स के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 विकेट और दीपेंद्र सिंह ने 1 विकेट चटकाया। 

टीमें 

वैंकूवर नाइट्स: रेयान पठान, फखर जमान, वृत्या अरविंद (विकेटकीपर), रासी वwन डेर डुसेन (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, फैबियन एलन, कॉर्बिन बॉश, हर्ष ठाकर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, नवाब सिंह, जुनैद सिद्दीकी।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

मॉन्ट्रियल टाइगर्स: क्रिस लिन (कप्तान), मुहम्मद वसीम, शाकिब अल हसन, शेरफेन रदरफोर्ड, दिलप्रीत सिंह, कार्लोस ब्रैथवेट, अयान अफजल खान, श्रीमंथा विजेरत्ने (विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, कलीम सना, दीपेंद्र सिंह ऐरी।

Advertisement

Advertisement