मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने शुक्रवार (21 जुलाई) को खेले गए ग्लोबल टी-20 कनाडा 2023 के तीसरे मुकाबले में सरे जैगुआर्स को 5 विकेट से हरा दिया। सरे के 136 रन के जवाब में मॉन्ट्रियल ने 18.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। दिलप्रीत सिंह को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सरे जैगुआर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जिसमें कप्तान इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 40 रन, वहीं जतिंदर ने 27 रन की पारी खेली।
मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए शाकिब अल हसन 3 विकेट, अब्बास अफरीदी ने 2 और कलीम साना ने 1 विकेट हासिल किया।
Litton v Shakib - A contest within a contest
— GT20 Canada (@GT20Canada) July 22, 2023
And this time Shakib got the better of him #GT20Canada #GT20Season3 #GlobalT20 #CricketsNorth #SJvMT@MontrealTigers @SurreyJaguars pic.twitter.com/Ym7fvVphWl