चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं इस पर संकट के बादल छाए हुए है। अब इस चीज पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। शुक्ला ने कहा कि सब कुछ सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा।
राजीव शुक्ला ने कहा कि, "कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन हमारी पॉलिसी यह है कि इंटरनेशनल दौरों के लिए हम हमेशा सरकार की अनुमति लेते हैं। यह सरकार को तय करना है कि हमारी टीम को किसी देश में जाना चाहिए या हमारी टीम को किसी देश में नहीं जाना चाहिए। इस मामले में भी सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसको फॉलो करेंगे।"
भारतीय टीम लंबे समय से पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेला है। इसका कारण 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव का होना है। उन्होंने 2012-13 तक द्विपक्षीय मैचों में खेलना जारी रखा, लेकिन उसके बाद, वो भी नहीं खेली गई। दोनों टीमें अब एक साथ केवल एशिया कप के अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते है।