साल 2018 में एबी डी विलियर्स ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने तब अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर को विराम देते हुए सिर्फ दुनिया भर में होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने का फैसला लिया था।
लेकिन एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए बड़ी खबर है। पिछले कुछ महीनों से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की चर्चा चल रही है और हाल ही में टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने इस ओर इशारा किया था कि भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वो अफ्रीका की टीम में वापसी करेंगे।
लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की संभावना और भी बढ़ गई जब क्रिकेट साउथ अफ्रीका(सीए) के डायरेक्टर और टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस बात का संकेत दिया कि एबी डी विलियर्स के अलावा 42 वर्षीय इमरान ताहिर और टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी फिर से टी-20 में जगह बनाकर इसे मजबूती प्रदान करेंगे।