Galle Titans vs B-Love Kandy, Dream 11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स औऱ कैंडी फाल्कन्स की टीम के बीच मंगलवार (8 अगस्त) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन पिछली बार जब इन दोनों ही टीमों का आमना-सामना हुआ था तब गाले ग्लेडियेटर्स ने कैंडी फाल्कन्स को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया था, ऐसे में अब कैंडी फाल्कन्स की टीम ग्लेडियेटर्स से अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी।
इस मुकाबला में आप वानिन्दु हसंरगा पर दांव खेल सकते हैं। हसरंगा ने पिछले मुकाबले में अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिलवाई थी। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने जाफना किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में महज 9 रन देकर 3 विकेट झटके थे और फिर 22 गेंदों पर तूफानी अर्शधशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप शाकिब या फखर जमान को चुन सकते हो।
GT vs BLK: मैच से जुड़ी जानकारी