Gujarat Titans vs Delhi Capitals Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मुकाबला शनिवार, 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप साईं सुदर्शन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये बाएं हाथ का बैटर गज़ब की फॉर्म में है और सीजन में अब तक गुजरात टाइटंस के लिए 6 मैचों में सबसे ज्यादा 54.83 की औसत और 151.61 की स्ट्राइक रेट से 329 रन ठोक चुका है। गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में साईं के नाम 41.84 की औसत से 1841 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में वो 1 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप केएल राहुल या शुभमन गिल का चुनाव कर सकते हो।
GT vs DC Match Details