Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार, 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप SRH के विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन पर दांव खेल सकते हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में अब तक 2 मैचों में 143 रन बना चुका है। पिछले मैच में क्लासेन ने 34 गेंदों पर 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। क्लासेन की मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल को चुन सकते हो। गिल का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी अच्छा है। वो आईपीएल में अब तक 93 मैचों में 2829 रन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 3 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं।