Advertisement
Advertisement
Advertisement

WPL 2023: डिएंड्रा डॉटिन के बाहर होने पर हुआ विवाद, टूर्नामेंट से बाहर होने पर कहा- मैं ठीक हो जाऊं लेकिन किस्से?

आज से महिला वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं अब जब

Advertisement
WPL 2023: डिएंड्रा डॉटिन के बाहर होने पर हुआ विवाद, टूर्नामेंट से बाहर होने पर कहा- मैं ठीक हो जाऊं
WPL 2023: डिएंड्रा डॉटिन के बाहर होने पर हुआ विवाद, टूर्नामेंट से बाहर होने पर कहा- मैं ठीक हो जाऊं (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 04, 2023 • 07:23 PM

आज से महिला वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं अब जब टूर्नामेंट को शुरू होने में कुछ समय रह गया है उससे पहले गुजरात जायंट्स की बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनकी टीम की खिलाड़ी और वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) जो चोटिल होने की वजह इस पूरे सीजन से बाहर चुकी हैं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 04, 2023 • 07:23 PM

फ्रेंचाइजी ने अब उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी किम्बरले ग्रेथ को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। इस बात की जानकारी गुजरात जायंट्स ने ट्वीट करते हुए दी है। गुजरात ने ऑक्शन में डियांड्रा डॉटिन को 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गैरथ को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। किम गैरथ का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था। गैरथ ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

Trending

गुजरात जायंट्स ने लीग में अपने पहले मैच से पहले एक स्टेटमेंट में कहा, "दिग्गज वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन एक मेडिकल सिचुएशन से उबर रही हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गर्थ को शामिल किया गया है। अडानी गुजरात जायंट्स डीआंड्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और प्रतिभाशाली किम गर्थ का स्वागत करता है। इस बीच, डॉटिन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी  के साथ विवाद हो गया जहां उन्होंने एक फैंस को जवाब दिया और लिखा, ‘मैं ठीक हो जाऊं लेकिन किस्से? अगर मैं पूछ सकती हूं तो।"

वेस्टइंडीज की 31 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं वास्तव में सभी मैसेज की सराहना करती हूं, लेकिन सच कहा जाए तो मैं किसी चीज से नहीं उभर रही हूं, धन्यवाद।" 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दे कि 31 वर्षीय डियांड्रा ने अचानक पिछले साल 1 अगस्त 2022 को अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी।
 

Advertisement

Advertisement