आलराउंडर विजय शंकर (नाबाद 51) के आतिशी अर्धशतक से पिछले चैंपियन गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स को शनिवार को ईडन गार्डन में सात विकेट से हराकर आठ मैचों में अपनी छठी जीत हासिल की और 12 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर पहुंच गए।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने सात विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन विजय की आतिशी बल्लेबाजी से कोलकाता ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मैच विजयी पारी खेलने वाले विजय ने मात्र 24 गेंदों पर नाबाद 51 रन में दो चौके और पांच छक्के लगाए।
गुजरात ने रिवर्स मैच में कोलकाता से ऐतिहासिक हार का बदला ले लिया है। एक समय जब ऋद्धिमान साहा जल्दी आउट हुए और हार्दिक पांड्या के बल्ले पर सही से गेंद आ नहीं रही थी तो यह लक्ष्य मुश्किल लग रहा था। खासकर, कोलकाता के पास स्पिन तिकड़ी है। लेकिन सच यह है कि गुजरात के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को हाथ खोलने नहीं दिया था और इस आईपीएल में 180 का लक्ष्य कभी भी बड़ा नहीं माना जा सकता।