हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने बड़ा दांव लगाते हुए हार्दिक को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ की भारी-भरकम कीमत देकर ना केवल खरीदा बल्कि अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त किया। मीडिया के साथ हाल ही में हुई बातचीत के दौरान हार्दिक ने एक निराला जवाब दिया जिसके लिए फैंस हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस ने 13 मार्च को गुजरात टाइटंस जर्सी का अनावरण किया और मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने हार्दिक से आईपीएल के अपकमिंग सीजन में गेंदबाजी करने की उनकी संभावनाओं के बारे में सवाल पूछते हुए कहा, 'हार्दिक आपकी फिटनेस अपडेट क्या है? क्या हम आपको आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखेंगे?'
Hardik pic.twitter.com/805zI9e8ac
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 13, 2022
इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, 'सर सरप्राइज है वो सरप्राइज को सरप्राइज रहने दो।' हालांकि, हार्दिक के इस जवाब को सुनकर कुछ यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा, 'वो सोच रहा है कि वो जैक कैलिस है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज की तरह खुद को हाइप कर रहा है।'

