आरसीबी की चिन्नास्वामी में पहली भिड़ंत, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, देखना दिलचस्प होगा किसका पलड़ा रहेगा भारी
IPL 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में पहली बार अपने घरेलू दर्शकों के सामने उतरेगा। आरसीबी ने अब तक दोनों मुकाबले घर से बाहर खेले थे और दोनों में उसे जीत मिली थी। वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेली थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर वापसी की थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 बार आरसीबी ने बाजी मारी है और 2 बार गुजरात को जीत मिली है। हालांकि, पिछले सीजन में खेले गए दोनों मैचों में बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी, जिससे उनका आत्मविश्वास इस मैच में भी ऊंचा रहेगा।
गुजरात टाइटंस ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं, उनकी जगह टीम में अरशद खान को शामिल किया गया है। वहीं, आरसीबी ने अपनी पिछली विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी है।
प्लेइंग-11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस – साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स:
गुजरात टाइटंस: शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
इस मुकाबले में जहां आरसीबी लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरी है, वहीं गुजरात टाइटंस जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। अंकतालिका में इस समय आरसीबी पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर है।
अब देखना होगा कि चिन्नास्वामी के घरेलू माहौल में आरसीबी अपनी जीत की लय बरकरार रख पाती है या गुजरात टाइटंस हावी होती है।