Advertisement

महिला क्रिकेट : इस दिग्गज को वेस्टइंडीज महिला टीम का अंतरिम कोच बनाया गया

सेंट जोन्स (एंटीगुआ), 17 अक्टूबर | पूर्व बल्लेबाज गुस लोगी को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। गुस, हेंडरसन स्प्रिंगर की जगह लेंगे जो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को कोचिंग एजुकेशन...

Advertisement
महिला क्रिकेट : इस दिग्गज को वेस्टइंडीज महिला टीम का अंतरिम कोच बनाया गया Images
महिला क्रिकेट : इस दिग्गज को वेस्टइंडीज महिला टीम का अंतरिम कोच बनाया गया Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 17, 2019 • 12:56 PM

सेंट जोन्स (एंटीगुआ), 17 अक्टूबर | पूर्व बल्लेबाज गुस लोगी को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। गुस, हेंडरसन स्प्रिंगर की जगह लेंगे जो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को कोचिंग एजुकेशन प्रोग्राम में मदद करना जारी रखेंगे। गुस लोगी ने वेस्टइंडीज के लिए 52 टेस्ट और 158 वनडे मुकाबले खेले थे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 17, 2019 • 12:56 PM

गुस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे। उनका सबसे पहला काम टीम को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार करना होगा जो एक नवंबर से एंटीगुआ में शुरू होगा।

Trending

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, "गुस का वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में लंबा इतिहास रहा है। वह पिछले दो साल से महिला टीम का हिस्सा हैं और खिलाड़ियों की तकनीक एवं कौशल को जानते हैं। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज और फिर अगले साल होने वोले टी-20 विश्व कप के लिए टीम को तैयार करने में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखेंगे। नए मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

Advertisement

Advertisement