हनुमा विहारी ने रचा इतिहास, 86 साल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे हनुमा ने पहली पारी में
11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपना डेब्यू मैच खेल रहे हनुमा ने पहली पारी में शानदार 56 रन बनाने के साथ दूसरी पारी में गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरी पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
हनुमा ने एक ही ओवर में जो रूट और एलिस्टर कुक ने लगातार दो गेंदों पर आउट किया। इसके साथ ही वह भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं,जिसने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ एक ही ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा किया है।
गौरतलब है कि 24 वर्षीय हनुमा विहारी को हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया में शामिल किया था।
भारत ने यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच की चौथी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 46) और अंजिक्य रहाणे (नाबाद 10) क्रीज पर टिके हुए हैं। मेजबान टीम ने चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी में मिली 40 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को कुल 464 रनों का लक्ष्य दिया।
Hanuma Vihari is the first Indian to score a fifty and claim two wickets in the same over on Test debut. #ENGvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) September 10, 2018