भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझती हुई नजर आ रही है सिडनी टेस्ट में तो हद ही हो गई रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran AShwin) जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने से चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम बहुत ही कमजोर नजर आ रही है।
हालांकि, हनुमा विहारी की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। मगर विहारी ने अपनी वापसी के संकेते दे दिए हैं। सिडनी टेस्ट के हीरो रहे हनुमा विहारी ने उनके फैंस और चाहने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वो जल्द ही मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से सभी का ढेर सारा प्यार और चिंता करने के लिए धन्यवाद, मैं मजबूती के साथ वापस आउंगा!’
Thanks for all the love and concern over the past few days, will come back stronger! pic.twitter.com/YXOKy3cgPf
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) January 13, 2021