Happy Birthday Shaun Pollock: साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पॉलक (Shaun Pollock) आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार शॉन पॉलक क्रिकेट के मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों ही जगह अपनी साफ सुथरी छवी के लिए जाने जाते हैं। शॉन पॉलक के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं इस खिलाड़ी से जुड़ा एक किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं।
शॉन पॉलक एक धर्मनिष्ठ ईसाई हैं। शॉन पॉलक एक कट्टर टीटोटलर (ऐसा व्यक्ति जो शराब को हाथ तक नहीं लगाता) हैं। उनके साथियों ने अक्सर उन्हें एक या दो गिलास शराब के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन शॉन पॉलक जीवन भर दृढ़ रहे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में शॉन पॉलक के आखिरी इंटरनेशनल मैच के दौरान भी उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की थी।
इस वाक्ये से नाराज होकर हर्शल गिब्स ने कहा था कि हमनें पॉलक को शराब का एक छोटा गिलास पिलाने की कोशिश की थी लेकिन उसने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। बता दें कि शॉन पॉलक के नाम 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।