टीम प्रबंधन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरे उतरने से खुश हूं- अंबाती रायडू
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन डे में शानदार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि वह टीम
अहमदाबाद, 07 नवंबर (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन डे में शानदार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि वह टीम प्रबंधन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरे उतरने से खुश हूं।
अपने कैरियर का पहला शतक जड़ने वाले रायडू ने कहा, ‘‘ जब हम भारत के लिये खेलते हैं तो टीम जो भी भूमिका देती है, उस पर खरे उतरने की खुशी होती है। यह अर्धशतक या शतक से ज्यादा हर खिलाड़ी की भूमिका की बात है।’’ रायडू को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे स्थान पर भेजा गया जबकि आम तौर पर वह पांचवें या छठे नंबर पर उतरते हैं।
Trending
सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उम्दा पारी खेली। उन्होंने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी हर क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ हर खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता है। मुझे मौका मिला और मैं खुश हूं। हम सभी तैयार हैं।’’ रायडू ने कहा, ‘‘ मुझे शतक बनाने की खुशी है लेकिन निजी तौर पर मैं आंकड़े को तवज्जो नहीं देता जब तक टीम जीत रही है और मैं उसमें योगदान दे रहा हूं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप