एशिया कप 2025 नज़दीक है और सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड में जगह मिलेगी? आंकड़े गिल के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करते हैं, लेकिन भारत के पूर्व आलराउंडर हरभजन सिंह का मानना है कि गिल सिर्फ रन मशीन ही नहीं, बल्कि ऑल-फॉर्मेट स्टार हैं, जो टी20 क्रिकेट में भी गेम बदलने की काबिलियत रखते हैं।
भारत के एशिया कप 2025 के स्क्वॉड के चयन की तारीक जैसे-जैसे करीब आ रही है, क्रिकेट फैंस के बीच एक ही चर्चा ज़ोरों पर है, क्या शुभमन गिल को इंडिया की टी20 टीम में जगह मिलेगी? मौजूदा बैटिंग लाइन-अप पहले से ही धुआंधार बल्लेबाज़ों से भरा पड़ा है। अभिषेक शर्मा (193.84), सूर्यकुमार यादव (167.07), यशस्वी जायसवाल (164.31), हार्दिक पंड्या (141.67), तिलक वर्मा (155.07) और संजू सैमसन (152.38) जैसे नाम इस वक्त किसी भी गेंदबाज़ के लिए खौफ का कारण हैं।
इन सबके बीच गिल का स्ट्राइक रेट (139.27) कुछ फीका लगता है, लेकिन भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर और कमेंटेटर हरभजन सिंह मानते हैं कि कहानी इतनी आसान नहीं है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “टी20 सिर्फ छक्के-चौके का खेल नहीं है। शुभमन जब अटैक पर आते हैं, तो किसी से भी टक्कर ले सकते हैं। उनकी बैटिंग की बेसिक इतनी मज़बूत है कि वो हर फॉर्मेट में रन बना सकते हैं।”