Harbhajan Singh (BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने निजी कारणों के चलते इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इससे लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार हरभजन ने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को जानकारी दे दी है कि वह निजी कारणों के चलते इस आईपीएल सीजन में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।
सुरेश रैना के बाद वह आईपीएल 2020 से बाहर होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे बड़ खिलाड़ी हैं। हरभजन को 1 तारीख को टीम के साथ जुड़ना था,लेकिन वह उस दिन यूएई नहीं पहुंचे। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की हरभजन इस सीजन से अपना नाम वापस ले सकते हैं।