Harbhajan Singh ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, हार्दिक और सिराज को किया बाहर (Harbhajan Singh)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। हरभजन सिंह ने अपनी टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नहीं चुना है।
हार्दिक नहीं, शिवम दुबे हैं हरभजन की पसंद
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दो ऑलराउंडर को जगह मिलनी चाहिए। ऑलराउंडर के तौर पर वो रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को टीम में देखते हैं। मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या बेहद खराब फॉर्म में दिखे हैं जिस वजह से उन्होंने हार्दिक को टीम में नहीं चुना है। उनका मानना है कि शिवम दुबे को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए जो कि आईपीएल 2024 में गज़ब की फॉर्म में दिख रहे हैं।