भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए अपनी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव कर लिया है। हरभजन का मानना है कि इस साल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचेगी और ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएंगी।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी भविष्यवाणी करते हुए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें चुनी। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि एक तो टीम इंडिया, दूसरी टीम अफगानिस्तान, तीसरी टीम मैं साउथ अफ्रीका को रखना चाहूंगा। चौथी टीम के लिए थोड़ा कंफ्यूज हूं, लेकिन मैं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से आगे रखूंगा।'
गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से ऊपर रखने का कारण भी बताया। वो बोले, 'न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट काफी अच्छा खेलती है, वो एक यूनिट की तरह खेलते हैं। वो ऐसी टीम है जिनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी रहती है और वो हमेशा मुस्कुराते हुए खेलते हैं। बड़े टूर्नामेंट में ये सब अंतर पैदा करता है। जो टीमें ज्यादा रिलैक्स और एकजुट होती हैं, वो टूर्नामेंट में आगे जाती हैं। इंडिया के बाद जो दूसरी टीम होगी, जिसे फैंस चाहते हैं अच्छा खेलें, वो न्यूजीलैंड ही है। इसलिए वो मेरी प्रेडिक्शन में हैं।'