भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर अपनी राय दी है। चोपड़ा का मानना है कि भारत के एशिया कप 2025 के सक्वाड में हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा पहले से ही मौजूद हैं ऐसे में कोलकता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। तो आईए जानते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं आकाश।
भारत की एशिया कप 2025 टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स से खेलने वाले रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस टूर्नामेंट में रिंकू को मौका मिलना लगभग नामुमकिन है।
रिंकू सिंह को टीम में फिनिशर के तौर पर बैक किया गया है, लेकिन उनकी हालिया परफॉर्मेंस सवालों के घेरे में है। पिछले 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में रिंकू सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। वहीं आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा, जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 13 मैचों में 29.43 की औसत से 206 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 153.73 का रहा।