आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रनों से हराकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के भी 8 अंक हो गए हैं। इस मैच में दो भाई विरोधियों के रूप में आमने-सामने थे और दोनों ने ही अपनी टीम के लिए जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जी हां, हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की, जो इस मैच में आमने-सामने थे लेकिन छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बाजी मार ली। हालांकि, हार जीत से परे इस मैच के बाद एक वीडियो सामने आया जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रुणाल और हार्दिक पांड्या अपनी जर्सी एक्सचेंज कर रहे हैं।
इस वीडियो को हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, "केवल मेरे भाई को प्यार।" इन दोनों के बीच जर्सी एक्सचेंज का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच में हार्दिक और क्रुणाल के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
Only love my brother pic.twitter.com/66qBKiGLfm
— hardik pandya (@hardikpandya7) April 22, 2023